Doordrishti News Logo

देड़ा गांव के पास नीलगाय से टकराई कार

जनहानि नहीं

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),देड़ा गांव के पास नीलगाय से टकराई कार। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 125 (जोधपुर-पोकरण) पर देड़ा गांव के पास एक कार नीलगाय से टकरा गई। इस हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और नीलगाय गंभीर रूप से घायल हो गई। गनीमत रही कि समय रहते चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।

इसे भी देखें – फरार इनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार जैसलमेर से जोधपुर की आ रही यह कार देडा गांव के पास नीलगाय से टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। नीलगाय का पिछला पैर सहित शरीर का अन्य हिस्सा चोटिल हो गया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

कार में सवार लोग गुजराती 
कार में सवार सभी लोग गुजरात के रहने वाले थे और जैसलमेर तथा रामदेवरा घूमने आए थे। कार चालक ने समय रहते संतुलन बनाए रखा और सजगता दिखाई,जिसके कारण कार में सवार लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा होने से बच गया।