कार और दुपहिया वाहन चोरी

जोधपुर,कार और दुपहिया वाहन चोरी। कमिश्नरेट में अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरों ने एक कार और चार दुपहिया वाहनों को चुराया। संबंधित थाना पुलिस ने वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज करते हुए अब जांच आरंभ की है।

यह भी पढ़ें – बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम में श्रद्धा से मनाई दीपावली

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि श्रीकृष्णा नगर निवासी पूनाराम चौधरी पुत्र गुमनाराम चौधरी ने मामला दर्ज कराया। इसमें बताया कि 29-30 अक्टूबर की रात्रि के समय घर के बाहर खड़ी उसकी कार चोरी हो गई। सुबह उठने पर कार चोरी का पता लगा। चौहाबो पुलिस कार चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूसरी तरफ चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में दाऊजी की पोल के पीछे देवीदान नगर सूथला निवासी रेणु शमा पुत्री राधेश्याम शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह अशोक उद्यान आई थी। जहां पर बाहर उसकी स्कूटी खड़ी थी,जो अज्ञात शख्स चोरी कर ले गया।

प्रतापनगर सदर थाने में दी रिपोर्ट में बासनी चौलावता भोपालगढ़ निवासी श्याम सिंह पुत्र दुर्गादान चारण ने पुलिस को बताया कि वह उम्मेद अस्पताल अपने किसी काम से आया था। जहां से अज्ञात शख्स उसकी बाइक को चुरा ले गया।

इधर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि मेघवालों का मौहल्ला बीकानेर हाल क्वार्टर नम्बर 1 एयरफोर्स एरिया में रहने वाला राधेश्याम पुत्र ओमप्रकाश पोलो ग्राउण्ड मेला स्थल पर आया था। जहां से उसकी बाइक अज्ञात शख्स चोरी कर ले गया।

बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में खोखरिया निवासी चैनाराम पुत्र घेवरराम जाट ने पुलिस को बताया कि बनाड़ से खोखरिया जाने वाले रास्ते पर उसके खेत के बाहर खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई।