canceled-trains-on-jodhpur-sabarmati-rail-route-restored-from-today

जोधपुर-साबरमती रेल मार्ग पर रद्द ट्रेनें आज से बहाल

  • पालनपुर-अहमदाबाद रेल खंड पर था इंटरलॉकिंग ब्लॉक
  • 11 फेरों तक रद्द रहने के बाद दो जोड़ी ट्रेनों की आवाजाही होंगी आरंभ

जोधपुर,जोधपुर-साबरमती के बीच पिछले 11 दिनों से प्रभावित रेल सेवाएं शनिवार से बहाल हो जाएंगी। इससे होली पर यात्रियों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी। नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण इस मार्ग पर दो जोड़ी ट्रेनें 21 फरवरी से रद्द थीं जबकि दस ट्रेनों का संचालन परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा था।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि पालनपुर- अहमदाबाद रेल खंड के मध्य स्थित मेहसाणा स्टेशन यार्ड में तकनीकी कार्य के चलते रेल सेवा 14821, जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस वाया मारवाड़ जंक्शन 21 फरवरी से 3 मार्च तथा रेल सेवा 14822,साबरमती – जोधपुर एक्सप्रेस 22 फरवरी से 4 मार्च तक रद्द की गई थीं। ब्लॉक पूरा होने के पश्चात 14821,जोधपुर- साबरमती एक्सप्रेस शनिवार और 14822,साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस रविवार से नियमित रूप से चलने लगेंगी।

ये भी पढ़ें- 8 मार्च होली पर्व के दिन रेलवे आरक्षण केंद्र एक पारी में ही खुलेंगे

इसी तरह रेल सेवा 14819/14820, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस वाया समदड़ी रेल सेवाएं जोधपुर से 4 मार्च से नियमित रूप से संचालित होना आरंभ हो जाएंगी। इसके साथ ही इस रेल खंड पर इंटरलॉकिंग ब्लॉक की वजह से परिवर्तित मार्ग से संचालित की जा रही दस जोड़ी ट्रेनें निर्धारित मार्ग से चलना आरंभ हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि पुनः संचालित होने वाली ट्रेनों के संचालन समय और ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

यशवन्तपुर-बाड़मेर साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस ट्रेन का बीरूर स्टेशन पर रुकेगी

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए यशवन्तपुर-बाड़मेर-यशवन्तपुर साप्ताहिक एसी ट्रेन का 4 मार्च से बीरूर स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- त्योहारों के मद्देनज़र धारा 144 निषेधाज्ञा आदेश जारी

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने बताया कि गाडी संख्या 14806, बाड़मेर-यशवन्तपुर साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस ट्रेन जो 2 मार्च से बाड़मेर से प्रस्थान किया वह बीरूर स्टेशन पर 11.34 बजे आगमन एवं 11.35 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14805, यशवन्तपुर-बाड़मेर साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 6 मार्च से यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह बीरूर स्टेशन पर 14.19 बजे आगमन एवं 14.20 बजे प्रस्थान करेगी। यह ठहराव छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात बढाया भी जा सकता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews