स्काउट मंडल मुख्यालय प्रशिक्षण केंद्र में कैम्प का आयोजन
जोधपुर, गाइड कैप्टन बेसिक, गाइड एडवांस,फ्लॉक लीडर बेसिक व फ्लोर एडवांस कैंप का आयोजन मंडल मुख्यालय प्रशिक्षण केंद्र जोधपुर में किया जा रहा है जिसमें 78 संभागी भाग ले रहे हैं। संभागीय द्वारा बिना बर्तन के भोजन बनाया गया जिसमें कुल 115 तरह के व्यंजन बनाए गए शिविर में संचालक द्वारा पायनियरिंग, प्रोजेक्ट, प्राथमिक सहायता, हाईक, बीपी सिक्स व विभिन्न प्रकार की स्काउट गाइड के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई।
इसी के साथ कब बुलबुल के लिए घेरे के गीत बुलबुल व विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट तैयार किए गए। इस अवसर पर सीडीओ भल्लू राम भी उपस्थित थे। सीओ गाइड निशु कंवर ने बताया कि एलओसी के रूप में राज्य संगठन आयुक्त गाइड संतोष निवाण, किशोर देवी, शशि शर्मा, विमला सिंघवी आदि संचालक के रूप में शिविर को सफल बना रहे हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews