किराए के गुण्डे बुलाकर अपने ही चचेरे भाई पर करवाया हमला,पैर तोड़े
- पुलिस ने चचेरे भाई सहित एक अन्य को साजिश के आरोप पकड़ा
- महिला ने लगाया पति और भाई को थाने में बिठाने का आरोप
- पुलिस को दिया था परिवाद
जोधपुर, शहर के निकट लूणी तहसील के उत्तेसर गांव में एक युवक पर उसके चचेरे भाई और अन्य रिश्तेदार ने किराए पर गुण्डे बुलाकर हमला करवा दिया। जिससे युवक के पैर में गंभीर चोट लगी। पुलिस ने आरोपियों को गुरुवार शांतिभंग में गिरफ्तार करने के बाद मुकदमें में गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323 एवं 308 में मामला दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ें- जोधपुर स्थापना दिवस पर उम्मेद सागर बचाने का दिया संदेश
लूणी थानाधिकारी किशनलाल विश्रोई ने बताया कि 9 मई को भागीरथ नाम के एक व्यक्ति के साथ उसके रिश्तेदार नरेश एवं उसके साले श्रवण ने किसी को बुलवा कर हमला करवाया। रंजिश के चलते हमला कराया गया। किराए पर लाए गए गुण्डों को 20 हजार रुपए देकर बुलाया गया। पुलिस ने भागीरथ की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। इसमें जांच एसआई मानाराम की तरफ से की गई।
प्रकरण दर्ज होने पर दोनों आरोपियों नरेश एवं उसके साले श्रवण को गुरुवार को शांतिभंग के आरोप में हिरासत में लिया गया। आज दोनों आरोपियों को केस में गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें- साले की बहू की धमकियों से परेशान नणदोई ने की आत्महत्या
थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में 20 हजार रुपए में कुछ युवकों को बुलाकर यह हमला करना बताया। जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। भागीरथ के पैर फ्रेक्चर हुए हैं। इधर इस घटना में आरोपी नरेश की पत्नी मैनादेवी ने लूणी पुलिस के खिलाफ पुलिस अधिकारियों को परिवाद दिया कि उसके पति नरेश एवं सगे भाई श्रवण को पुलिस ने बिना कारण तीन चार दिन से थाने में बिठाए रखा था। जबकि एफआईआर में उनका नाम भी नहीं था। मैनादेवी का यह भी आरोप था कि मारपीट की घटना के वक्त उसका पति जोधपुर में नहीं था और भाई भी काम पर गया हुआ था। महिला का कहना है कि दोनों के परिवार में पुरानी रंजिश चली आ रही है। भागीरथ ने एक मारपीट का मामला लूणी थाने में दर्ज करवाया था। जिसमें उसने रिपोर्ट में एक मुस्लिम जाति के युवक मोहम्मद शरीफ अन्य को नामजद किया था। पुलिस अब किराए पर बुलाए गए मोहम्मद शरीफ नाम के शख्स के बारे में पड़ताल में जुटी है। फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपियों नरेश एवं उसके साले श्रवण को हमले की साजिश रचने के आरोप पकड़ा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews