युवक को घर से बुलाकर चाकू और बेसबॉल बल्ले से बुरी तरह पीटा

जोधपुर,शहर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र जवाहर कॉलोनी मंदिर रोड पर एक युवक को घर से बुलाकर उसे बुरी तरह पीटा गया। आरोपियों ने उस पर चाकू और बेस बॉल बल्ले से वार किए जिससे वह जख्मी हो गया। एयरपोर्ट पुलिस ने अब मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है। इनके बीच में आपसी विवाद होना बताया जाता है।

ये भी पढ़ें- कलक्टर ने किया एमडीएमएच के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण

एयरपोर्ट थाने में सरदार क्लब स्कीम में रहने वाले विक्रम पुत्र मानाराम सरगरा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि जवाहर कॉलोनी निवासी विजय उसके घर पर आया और उसे बुलाकर अपने साथ जवाहर कॉलोनी मंदिर रोड पर लेकर गया। जहां पर राहुल उर्फ तलवार के साथ आठ दस अन्य लोग मौजूद थे। इन लोगों ने मिलकर उस पर प्राणघातक हमला करते हुए चाकू और बेसबॉल बल्ले से बुरी तरह पिटाई की। जिससे वह जख्मी हो गया। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि इनके बीच पुराना विवाद चला आ रहा है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews