बाइक चोर के साथ खरीददार को भी पकड़ा,12 गाड़ियां बरामद

  • भीड़भाड़ वाले स्थानों से चुराता था शातिर बाइक
  • नागौर के दो युवक गिरफ्तार

जोधपुर,बाइक चोर के साथ खरीददार को भी पकड़ा,12 गाड़ियां बरामद। शहर की उदयमंदिर पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार करने के साथ चोरी की गाडिय़ां खरीदने वाले शख्स को भी पकड़ा है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 12 बाइक जब्त किया है।

यह भी पढ़ें – दादा-दादी वृद्धाश्रम में एम्बुलेंस भेंट की

शातिर वाहन चोर भीड़भाड़ वाले स्थानों से बाइक को चुराता और नागौर जाकर अपने साथी को बेच देता। पुलिस आरोपी से बाइक चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि जिला पूर्व एवं पश्चिम में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की एक टीम एडीसीपी पूर्व वीरेंद्र सिंह,एसीपी पूर्व हेमंत कलाल के सुपरविजन में गठित की गई।

टीम में उदयमंदिर थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह,एएसआई मदनलाल, सुमेरसिंह,हैडकांस्टेबल नंदलाल , कांस्टेबल सुरजाराम एवं चुनाराम को शामिल किया गया। पुलिस की टीम ने मिनर्वा सेंटर एवं राजयहादुर मार्केट के आगे चोरी हुई गाडिय़ों के संबंध में सीसीटीवी फुटेजों को खेगाला।

तब एक शातिर वाहन चोर नागौर जिले के मेड़तारोड स्थित मठ की ढाणी जारोडा निवासी राजेंद्र गिरी उर्फ राजू पुत्र झूमर गिरी को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने वाहन चुराना स्वीकार किया। बाद में चुराए गए वाहन नागौर के मेड़ता रोड व्यापारियों का मोहल्ला निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र मोहम्मद साबिर को बेचना बताया। इस पर पुलिस उसे भी पकड़ कर लाई। आरोपियों की निशानदेही पर 12 गाडिय़ों को जब्त किया गया है।

भीड़भाड़ वाले स्थान से उठाता गाडिय़ां
शातिर वाहन चोर राजेंद्र गिरी उर्फ राजू भीड़भाड़ वाली जगहों मसलन मिनर्वा सेंटर,रायबहादुर बाजार, एमजीएच एवं एमडीएम अस्पताल से उठाता था। मौका लगने पर गाड़ी लेकर पार हो जाता था।