व्यवसायियों को वाणिज्यिक कर की एमनेस्टी योजना का अधिकतम लाभ मिले-जैन

जोधपुर, वाणिज्यिक कर विभाग के मुख्य आयुक्त राज्य कर रवि जैन ने सोमवार को यहां कर भवन में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली तथा राज्य सरकार द्वारा बजट 2022 में घोषित नई एमनेस्टी योजना के लिए तैयारियों एवं प्रगति की समीक्षा की।

मुख्य आयुक्त जैन ने विभाग की कार्य प्रगति पर जोधपुर स्थित संभाग प्रथम के अतिरिक्त आयुक्त केके व्यास, संभाग के द्वितीय अतिरिक्त आयुक्त दिनेश रंगा एवं अपीलीय अधिकारी विनोद मेहता से विस्तृत विचार विमर्श किया। उन्होंने संभाग के वृताधिकारियों को कार्य प्रगति, राजस्व लक्ष्यों एवं भविष्य की योजनाओं पर  मार्गदर्शन दिया।

व्यवसायियों को वाणिज्यिक कर की एमनेस्टी योजना का अधिकतम लाभ मिले-जैन

मुख्य आयुक्त ने जोधपुर संभाग स्तर पर कार्यरत टैक्स बार एसोसिएशन, मरूधरा टैक्स बार एसोसिएशन,आई सीएआई के सदस्य चार्टड एकाउन्टेन्ट्स एवं कर सलाहकारों से कर भवन स्थित कॅान्फ्रेंस हॅाल में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने वाणिज्यिक कर की एमनेस्टी योजना,2022 के प्रावधानों एवं आ रही समस्याओं पर विमर्श किया तथा शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया गया।

उन्होंने सभी कर सलाहकारों से आह्वान किया कि वाणिज्यिक कर एमनेस्टी स्क्रीम, 2022 का अधिकतम लाभ व्यवसाइयों को दिलाएं। उन्होंनें वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) में आ रही विभिन्न तकनीकी पहलुओं की समस्याओं पर चर्चा की। टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश भण्डारी, चार्टड एकाउन्टेन्ट द्वारा व्यवसाय एवं उद्योगों के हित में राज्य सरकार द्वारा लाई गई नई एमनेस्टी योजना के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews