थैलेसीमिया पीडि़तों के व्यापारी वर्ग आगे आया,19 को मेगा रक्तदान शिविर

बैनर का हुआ विमोचन

जोधपुर,कुछ समय से शहर के सरकारी व निजी ब्लड बैंकों में रक्त की काफी कमी बनी हुई है। सबसे ज्यादा संकट थैलेसीमिया रोगियों पर आ खड़ा हुआ है। प्रतिदिन इन रोगियों के लिए 30 यूनिट से ज्यादा रक्त की जरूरत होती है लेकिन रक्तकोष कमी से जूझ रहे हैं। इसका कारण है बारिश के बाद जो मौसमी बीमारियों का सीजन शुरू हुआ तो उसमें रक्तदान करने वाले लोग भी आगे नहीं आए।

शहर में कई संस्थाओं ने कैम्प में भी कमी कर दी। अब भामाशाहों का क्षेत्र मारवाड़ एक बार फिर अनूठा दान करने आगे आ रहा है। एक ही दिन में 500 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए शहर के व्यापारी आगे आए हैं।

ये भी पढ़ें- नाकोड़ा तीर्थ पर तीन दिवसीय मेला 17 से

जोधपुर वस्त्र व्यापार दलाल संघ व सभी वस्त्र व्यापारियों के सहयोग से 19 दिसंबर को यह मेगा रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इस आयोजन के बैनर का विमोचन अतिरिक्त कलेक्टर मदन लाल नेहरा ने किया। इस मौके पर ओमप्रकाश लोहिया, शिवकुमार,निलेश,सुगन चंद सोलंकी, दीपक, हेमंत, राजेश परिहार, महेश डांगरा,रतन सहित अन्य उपस्थित थे।
शिविर में होने वाला रक्तदान उम्मेद, महात्मा गांधी,एमडीएम व एम्स हॉस्पिटल की रक्त बैंक की टीम को उपलब्ध कराया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews