नकबजनी का पर्दाफाश:आरोपी गिरफ्तार चोरी का माल बरामद
जोधपुर(डीडीन्यूज),नकबजनी का पर्दाफाश:आरोपी गिरफ्तार चोरी का माल बरामद। बाप कस्बे में गत छह जुलाई की रात को एक मकान में हुई नकबजनी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रकरण में हाउसिंग बोर्ड सीकर हाल बाप निवासी सुमन नायक ने थाना बाप में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह बाप कस्बे में किराए के मकान में रहती है। गत छह जुलाई की रात करीब 12.40 बजे एक अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर 11 हजार रुपए नकद,पर्स और अन्य सामान चुराकर फरार हो गया।
पीपाड़ नाडी में डूबने से युवक की मौत
फलोदी पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के निर्देश पर चोरी व नकबजनी की वारदातों के शीघ्र खुलासे के लिए बाप थानाधिकारी रमेश ढाका के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।टीम ने तकनीकी निगरानी एवं मुखबिरों की सहायता से संदिग्ध कुम्हारों का बास,बाप निवासी किशनाराम पुत्र भगताराम भील को दस्तयाब कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे रिमांड पर रखने के निर्देश दिए गए। आरोपी से चोरी गया माल भी बरामद किया गया है। उससे अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ जारी है,जिससे और वारदातें उजागर होने की संभावना है।
आरोपी किशनाराम रात्रि के समय सुनसान मकानों को निशाना बनाकर चोरी करता था। उसके खिलाफ बाप थाने में जुआ अधिनियम,बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों के दो प्रकरण पहले से दर्ज हैं।