स्कूल और दो मकानों में चोरों ने लगाई सेंध

जोधपुर, शहर के माता का थान स्थित एक सरकारी स्कूल में चोरों ने सेंध लगाकर कंप्यूटर सेट आदि चोरी कर ले गए और दो मकानों से भी अज्ञात चोर घरेलु सामान, जेवर आदि चुरा ले गए। मंडोर पुलिस ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माता का थान के प्रधानाचार्य चेतन परिहार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 10- 11 जनवरी की रात्रि के समय अज्ञात नकबजनों ने सरकारी स्कूल के ताले तोडक़र ऑफिस और स्कूल परिसर में रखे तीन मॉनिटर, एक मल्टी प्रिंटर, एक लेजर प्रिंटर, 2 सीपीयू, 2 वीपीएस, 2 की-बोर्ड, 2 माउस, सीसीटीवी कैमरा की डीवीडीआर सेट, टूल बॉक्स किट, 2 नये पंखे, 4 जी डॉगल सेट, उसमे लगी सिम, 1 कम्प्यूटर, एक सीपीयू, 1 की बोर्ड, 1 माउस, 1 बडा बैटरी, 1 प्रोजेक्टर चोरी कर ले गए। मंडोर पुलिस अब इस बारे में पड़ताल में जुटी है। उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि व्यास हवेली जालोरी गेट के बाहर रहने वाले सुरेन्द्र कुमार पुत्र शिव प्रकाश व्यास ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका एक मकान मोहनपुरा पुलिया के पास है। जहां पर सैंधमारी करके अज्ञात व्यक्ति एलइडी लाइट, गैस चूल्हा, टंकी और अन्य घरेलू सामान चुराकर ले गया। डांगियावास पुलिस ने बताया कि बावरला निवासी श्यामलाल पुत्र छोगालाल सुथार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह परिवार सहित किसी काम से शहर में आया था। घर सूना पड़ा था। तब अज्ञात चोर घर से सोने की अंगूठी, घड़ी और अन्य सामान आदि चुरा ले गए।

Similar Posts