घोड़ों का चौक में बुलियन व्यापारी करोड़ों का सोना लेकर चंपत

  • दीपावली को लेकर व्यापारियों ने दिया था एडवांस पेमेंट
  • 10 करोड़ की ठगी का अनुमान

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),घोड़ों का चौक में बुलियन व्यापारी करोड़ों का सोना लेकर चंपत। घोड़ों का चौक में ज्वैलरी का काम करने वाला एक व्यक्ति माल देने के बहाने मार्केट के व्यापारियों से पैसे लेकर चला गया। इसको लेकर व्यापारियों ने जोधपुर पुलिस कमिश्नर से मिलकर आरोपी को पकडऩे की मांग की। सदर बाजार थाने में रिपोर्ट भी दी गई है।

दरअसल बीकानेर निवासी शबीर अली घोड़ों का चौक भिश्तियों की बस्ती में कादरी बुलियन एंड गोल्ड टेस्टिंग नाम से दुकान चलाता था। यहां पर आरोपी छह साल से ज्वैलरी और बुलियन का काम कर रहा था। आरोपी के साथ उसका भाई भी काम करता था। आरोपी सोना और चांदी खरीद बेचान का काम करता था इसके चलते मार्केट के व्यापारी भी उसे लेनदेन करते थे। सोमवार की सुबह आरोपी ने व्यापारियों से सोना और चांदी इकठ्ठा की, इसके बाद फरार हो गया। जबकि धनतेरस और दीपावली की सीजन को देखते हुए मार्केट के कई व्यापारियों ने उसे एडवांस में सोना और चांदी खरीदने के लिए रुपए दिए थे।

मार्केट में सोना सप्लाई करना था, दुकान बंद मिली 
सोमवार को मार्केट में व्यापारियों को उसे सोना सप्लाई करना था लेकिन उसने दोपहर तक पहले तो व्यापारियों को आने का बोलकर झांसा दिया उसके बाद उसने अपने फोन भी बंद कर दिए जब व्यापारी उसके दुकान पर पहुंचे तो उसकी दुकान भी बंद नजर आई।

बाद में व्यापारी पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के पास भी पहुंचे यहां पर उन्होंने कमिश्नर को लिखित शिकायत भी दी। शहर विधायक अतुल भंसाली ने भी कमिश्नर से बात कर आरोपी को जल्द पकडऩे की मांग की। कमिश्नर ने इसको लेकर बीकानेर पुलिस से भी बात की। बीकानेर पुलिस ने भी उसके ठिकानों पर दबिश दी।

नुक्कड़ नाटक से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता

आठ व्यापारियों के साथ ठगी
अभी तक करीब 10 से 12 करोड़ रुपए का सोना,चांदी और नगद रुपए लेकर जाने का अनुमान है। आठ व्यापारियों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

इनका रुपए और सोना लेकर चंपत 
आरोपी के खिलाफ मनीष शर्मा आरके ज्वैलर्स ने 4.30 करोड रुपए, जगदंबा गोल्ड टेस्टिंग के अशोक ने 550 ग्राम सोना,10 किलो चांदी, लक्ष्मण गोल्ड टेस्टिंग के हीरालाल ने 25 लाख रुपए,शिवम ज्वेलर्स के शिवकुमार ने 700 ग्राम सोना,आर ज्वेलर्स के मोहित सोनी ने 9 लाख 35 हजार नगद,सीके ज्वेलर्स के भूपति सिंह ने 70 किलो चांदी लेकर जाने को लेकर रिपोर्ट दी है।