ज्वैलरी व्यापारी को मारी गोली,कंधा चीरकर निकली पीठ पार

  • अस्पताल में उपचार
  • मुंह बांधे बदमाशों ने इंडिया बुल्स के सामने की कारस्तानी
  • अब फुटेज से तलाश

जोधपुर,ज्वैलरी व्यापारी को मारी गोली,कंधा चीरकर निकली पीठ पार।
शहर के झालामंड के नजदीक इंडिया बुल्स के सामने एक ज्वैलरी कारोबारी को दो बदमाशों में गोली मार दी। घटना 9 जुलाई रात की है। इस बारे में सोमवार को कुड़ी थाने में हत्या प्रयास के साथ आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दी गई। गोली मारने वाले कौन लोग थे? पुलिस अब आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। गोली स्वर्ण कारोबारी के कंधे को चीरकर पीठ पार निकल गई। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है। फिलहाल अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बहुमंजिला भवन में लगी भीषण आग

कुड़ी पुलिस ने बताया कि स्वर्ण कारोबारी मूलत: फलोदी तहसील के गरबा चौक पत्थर रोड हाल घांचियों की बगेची बाईजी का तालाब निवासी योगेश सोनी पुत्र सुरेश कुमार सोनी की तरफ से केस दर्ज करवाया गया।

रिपोर्ट में बताया कि 9 जुलाई की रात को उसके पास में उसकी मां का फोन आया कि धर्मेंद्र को किसी ने गोली मार दी है। इस पर उसने अपने भाई धर्मेंद्र से बात की तो उसकी लोकेशन एमडीएम अस्पताल आई। इस पर वह मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचा।

ये भी पढ़ें- होटल से पकड़ा अवैध डोडा पोस्त, संचालक गिरफ्तार

जहां पर पता लगा कि उसके भाई धर्मेद्र सोनी को कंधे से गोली लगकर पीठ पार कर गई है। धर्मेद्र ने अपने भाई योगेश को बताया कि वह पार्सल लेने के लिए शताब्दी सर्किल की तरफ गया था। यहां इंडिया बुल्स के सामने अपनी कार लेकर खड़ा था। इतने में दो युवक बाइक पर आए। उन लोगों ने मुंह बांधे हुआ था। पास में आए एक युवक ने कार का गेट खोलने को कहा। तब उसने कार का गेट खोला तो उस शख्स ने पिस्टल निकाल कर गोली मार दी। जो कंधे को चीरकर पीठ पार निकल गई। कुड़ी पुलिस ने बताया कि योगेश सोनी की तरफ से हत्या प्रयास एवं आर्म्स एक्ट मेें प्रकरण दर्ज कराया गया है। बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया गया। कार का भी मुआयना किया गया है। घायल धर्मेंद्र सोनी का उपचार जारी है। इस बारे में अग्रिम जांच थानाधिकारी सुमेरदान की तरफ से की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews