Doordrishti News Logo

जोधपुर, एक महिला ने अपने जेठ के खिलाफ 35 वर्ष पूर्व किए गए दुष्कर्म का मुकदमा अब पुलिस में दर्ज करवाया है। जिले की पीपाड़ शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस नेे बताया कि 55 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दी है। इसमें उसने बताया कि करीब 35 वर्ष पूर्व जब वह अपने ससुराल के खेत में बाजरी की सटिया तोड़ रही थी उस दौरान उसको खेत में अकेली देखकर उसके जेठ बलदेवराम ने डरा धमका कर दुष्कर्म किया।

इस घटना के बाद भी कई बार वह दुष्कर्म करता रहा। उस दौरान मामला परिवार में उठाया गया तो परिवार के सदस्यों ने मामला घर का बताते हुए उसको और आरोपी से समझाइश कर दबा दिया लेकिन अब परिवार की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए आरोपी जेठ वापस उसे धमका रहा है। इससे परेशान होकर महिला ने पुलिस थाना में अपने पति के साथ पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच थानाधिकारी बाबूलाल राणा स्वयं कर रहे हैं।

दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार:- चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने कुछ दिन पूर्व दर्ज नाबालिग के अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर नौ निवासी लक्ष्मण उर्फ लक्की माली और उसके साथी गोकुलजी की प्याउ चैनपुरा बावड़ी मंडोर हाल चुतरावतों का बेरा निवासी दिलीप पंवार को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़े – जयपुर ग्रेटर की महापौर व तीन पार्षदों को हटाने का विरोध में भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन

Related posts: