वाइन शॉप के ताले तोड़कर 80 हजार रुपए व मोबाइल चुरा ले गया
स्कूटी लेकर आया चोरी करने
जोधपुर,वाइन शॉप के ताले तोड़कर 80 हजार रुपए व मोबाइल चुरा ले गया।शहर के पांचवीं रोड सरदारपुरा क्षेत्र में एक वाइन शॉप में मंगलवार तड़के एक नकबजन ने ताले तोडक़र वहां से 80 हजार की नगदी के साथ मोबाइल चुरा ले गया। फुटेज में दिखा शातिर स्कूटी लेकर आया था। मामले में सरदारपुरा पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें – मीनाक्षी शर्मा को पीएचडी की उपाधि
कारपड़ा के कुड़ हाल पांचवीं रोड भादरियाराय वाइन शॉप चलाने वाले भगवानसिंह पुत्र भंवरसिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके वाइन शॉप में मंगलवार की तडक़े चार बजे के आस पास एक स्कूटी सवार आया। जिसने पहले ताला तोड़ा फिर दुकान में प्रवेश कर गल्ले से 80 हजार की नगदी के साथ उसका एक मोबाइल चुरा ले गया। फुटेज में घटना तडक़े 4.05 बजे होना पता लगा है। पुलिस अब फुटेज से नकबजन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews