booking-worker-returned-mobile-worth-1-25-lakh

बुकिंगकर्मी ने लौटाया सवा लाख का मोबाइल

जोधपुर,राजस्थान रोडवेज के जोधपुर में राइका बाग केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर एक बुकिंगकर्मी ने यात्री को सवा लाख रुपए का मोबाइल लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। सरदारपुरा निवासी आनन्द सिंह टाक गत दिनों अपना नामचीन कम्पनी का मोबाइल टिकट बुक करवाते समय आरक्षण खिड़की पर भूलकर चल गए। इसके बाद बुकिंगकर्मी माया चौधरी ने टाक को फोन करके उन्हें मोबाइल के बारे में बताया। टाक को रोडवेज कार्यालय बुलाकर माया ने उन्हें मोबाइल सुपुर्द किया।

ये भी पढ़ें- डॉ एनएन मेडिकल कॅालेज में देहदान सम्मान समारोह आज

टाक ने बताया कि उन्हें यह मोबाइल उनके बेटे ने विदेश से खरीद कर  उपहार में दिया। इसलिए मोबाइल उनके दिल के करीब था और उन्होंने रोडवेज के उच्चाधिकारियों  को  रोडवेज कर्मी माया चौधरी के  ईमानदारी पूर्वक कार्य करने के बारे में अवगत करवाया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews