bolero-came-under-the-pretext-of-selling-it-on-facebook-lost-94-thousand-rupees

फेसबुक पर बोलेरो बिकने के झांसे में आया,गवां बैठा 94 हजार रुपए

जोधपुर,फेसबुक पर बोलेरो बिकने के झांसे में आ कर एक युवक 94 हजार रुपए गंवा बैठा। शहर के निकट नयापुरा चौखा गांव के रहने वाले एक युवक से ठगी हो गई। उसने फेसबुक पर एक शख्स से बोलेरो खरीद की इच्छा जताई। मगर बाद में उससे 93 हजार 999 रुपए ऐंठ लिए गए। मगर न तो बोलेरो मिली और न ही दी गई रकम वापिस मिल पाई। राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि नयापुरा चौखा निवासी दिनेश नाथ पुत्र पूननाथ ने मामला दर्ज करवाया।

ये भी पढ़ें-  युवती के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो वीडियो वायरल

इसमें बताया कि उसने फेसबुक पर दिनेश सोलंकी नाम के शख्स से दोस्ती के साथ संपर्क किया था। दिनेश ने बोलेरो बेचने की बात की थी। तब उसने बोलेरो खरीद के लिए पहले रजिस्ट्रेशन आदि के लिए रुपए ऑनलाइन जमा करवाने को कहा। झांसे में दिनेश नाथ ने उसे 93 हजार 999 रुपए भेज दिए। मगर उसे बोलेरो नहीं मिली। दी गई रकम भी डूब गई। मामले में अब राजीव गांधी नगर पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews