Doordrishti News Logo

जोधपुर, बॉडी बिल्डिंग एशोसिएशन के तत्वधान में आगामी 23 मार्च को गोपाल कृष्ण वाटिका नागोरी गेट में जोधपुर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन रविवार को नगरनिगम उत्तर की महापौर कुन्ती देवड़ा द्वारा किया गया। जोधपुर बॉडी बिल्डिंग के अध्यक्ष चौधरी महेश कल्ला ने बताया कि पोस्टर विमोचन के मौके पर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे जिसमें हरवंश कल्ला,हेमन्त खत्री,पंकज कल्ला,राहुल बारासा,मनीष जावा, अमन बारासा,एडवोकेट सुनील दत्त चावारिया,मीडिया प्रभारी विनोद बारासा,देवा राम भील, साहिल, शुभम, वैभव,अजय खन्ना आदि मौजूद थे।

Related posts: