Doordrishti News Logo

बैनर का हुआ विमोचन

जोधपुर, जांगिड़ समाज और शिल्पकारों के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा के पूजन दिवस पर जांगिड़ युवा संघ संस्थान और विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में 17 सितंबर को शास्त्री नगर ‘ए’ सेक्टर स्थित विश्वकर्मा शिक्षण संस्थान में 22वां रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। जांगिड़ युवा संघ संस्थान के संरक्षक डॉ. कमल आसदेव ने बताया कि आज विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत भवन में शिविर के बैनर का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर पंचायत के कोषाध्यक्ष मदन गोपाल बरड़वा, नरेश दम्मीवाल, पुखराज पलोल, महेश मांकड़, प्रमोद बरड़वा, ईश्वर मांकड़, ज्योतिस्वरुप धनेरवा, मदन कुलरियां,पंकज जायलवाल,प्रमोद,रतन सांड,दिलीप छड़ियां आदि उपस्थित थे।

ये भी पढें – रिश्तों का कत्ल: बहू ने सास को मार डाला

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: