ग्लोबल रिलीफ सोसायटी के संरक्षक की स्मृति में लगाया रक्तदान शिविर

जोधपुर, ग्लोबल रिलीफ सोसाइटी के तत्वाधान में समाजसेवी एवं ग्लोबल रिलीफ सोसाइटी संरक्षक स्वर्गीय जेठमल अग्रवाल की स्मृति में आज 12 मई जोधपुर स्थापना दिवस के अवसर पर नई सड़क पर सुबह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर संयोजक राजेश अग्रवाल ने बताया कि स्वर्गीय जेठमल अग्रवाल की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर शैलेश लोढ़ा, अखिल भारतीय महेश्वरी महासभा के महामंत्री संदीप काबरा, पार्षद योगेश व्यास ने शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।

ग्लोबल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि रक्तदान शिविर में 89 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने के लिए सत्यनारायण अग्रवाल, सचिव मीना सांखला, उपाध्यक्ष नीता खटोड़, विजय शर्मा, मूलचंद भाटी, विष्णु अरोड़ा, राजू मामनानी ने सहयोग प्रदान किया। शिविर में मथुरादास माथुर अस्पताल एवं अंबिका ब्लड बैंक की टीम ने सहयोग किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews