स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पहल के तहत तहत लगाया रक्तदान शिविर

जोधपुर(डीडीन्यूज),स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पहल के तहत तहत लगाया रक्तदान शिविर।’स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ पहल के तहत जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल में गुरुवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस आर बुनकर ने बताया कि डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के मार्गदर्शन में रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित एक दिवसीय इस रक्तदान शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया जो जीवन रक्षक होगा।

विभिन्न रेलखंडों पर ट्रैफिक ब्लॉक,ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित

उन्होंने बताया कि ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ के तहत वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ नेहा त्रिपाठी की देखरेख में आयोजित इस रक्तदान शिविर में रेलकर्मियों व उनके आश्रितों ने भाग लिया और लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया गया।