जोधपुर में सीजीएचएस केंद्र पर लगाया रक्तदान शिविर
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर में सीजीएचएस केंद्र पर लगाया रक्तदान शिविर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी अभियान स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार के तहत केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में शनिवार 27 सितंबर को एडिशनल डायरेक्टर डॉ.राम शंकर रावत के निर्देशन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
क्रिटिकल केयर एवं इमरजेंसी में सिमुलेशन आधारित क्षमता निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ
सीजीएचएस जोधपुर की सीनियर प्रभारी सीएमओ डॉ.आनंद कुमारी जोशी ने बताया,शिविर का आयोजन सीजीएचएस वेलनेस सेंटर तारघर सरदारपुरा में किया गया और कार्यक्रम में 21 रक्तदाताओं ने रक्त दान कर समाज कल्याण में सहयोग दिया। इस अवसर पर CGHS, जोधपुर के डॉक्टर्स एवं कर्मचारियों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्य किया।