ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरु

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरु। मेरा युवा भारत जोधपुर,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में विभाग के महात्मा ज्योतिबा फुले युवा मंडल द्वारा दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हरी आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपाड़ रोड खेल मैदान में स्वस्थ राष्ट्र समृद्ध राष्ट्र के थीम के साथ हुआ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कबड्डी यूथ क्लब पीपाड़ रोड एवं हरी आदर्श उच्च विद्यालय के मध्य खेला गया,जिसमें यूथ क्लब पीपाड़ रोड की टीम ने विजेता रही। दूसरा मैच भगत सिंह क्लब व पीपाड़ रोड के बीच खेला गया जिसमें पीपाड़ रोड विजेता रही।

डॉ धनराज सांखला ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के स्वप्न को साकार करने का प्रयास है। खेल न केवल युवाओं के शारीरिक विकास का माध्यम ही नहीं हैं बल्कि मानसिक मजबूती, अनुशासन,नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित कर युवाओं का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करता है। खेलों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं का सर्वांगीण विकास ही आयोजन का मूल उद्देश्य है।

जलवायु चुनौतियों से निपटने में IIT जोधपुर अग्रणी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व उप सरपंच रघुनाथ राम कच्छवाहा, श्रीराम साँखला,राम दयाल उप निरीक्षक राजकीय रेलवे पुलिस पीपाड़ रोड़,सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजेश अरोड़ा,महात्मा ज्योतिबा फूले युवा मण्डल अध्यक्ष अनिल साँखला,रामनिवास सांखला,खीवराज साँखला,भवानी देवड़ा,सुमेर सिंह जाखड़ सहित स्थानीय युवा उपस्थित थे।