हॉस्टल छात्रा को फोटो एडिट कर ब्लैकमेल
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),हॉस्टल छात्रा को फोटो एडिट कर ब्लैकमेल।कमिश्ररेट के जिला पूर्व महामंदिर स्थित एक हॉस्टल छात्रा का फोटो एडिट कर ब्लैकमेल करने और धमकी दिए जाने का प्रकरण दर्ज हुआ है। पीडि़ता के भाई की तरफ से पुलिस में यह रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने आईटी एक्ट में केस दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।
सैन्य अधिकारी बनकर डॉक्टर से 1.98 लाख का फ्रॉड
पुलिस ने बताया कि एक युवक ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी बहन महामंदिर स्थित एक हॉस्टल में रहकर अध्ययनरत है। उसकी इंस्टाग्राम आईडी से किसी ने फोटो को उठाने के बाद उसे एडिट कर दिया और उसे आपत्तिजनक बनाकर ब्लैक मेल कर रहा है। आरोपी धमकियां दे रहा है। पुलिस ने इसमें अग्रिम जांच आरंभ की है। बदमाश का पता लगाया जा रहा है।
