यूनिफाइड पेंशन स्कीम के विरोध में 1अप्रैल को मनाया ब्लैक डे

जोधपुर(डीडीन्यूज),यूनिफाइड पेंशन स्कीम के विरोध में1अप्रैल को मनाया ब्लैक डे। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के राष्ट्रीय आह्वान के तहत कर्मचारियों ने 01 अप्रैल को अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर यूपीएस स्कीम का विरोध किया व पुरानी पेंशन के प्रति अपना संकल्प दोहराया।देशभर में कर्मचारियों ने दिनभर कार्यालयों तथा स्कूलों में काली पट्टी बांधकर काम किया,इसी क्रम में राजस्थान के केंद्रीय व राज्य कर्मचारियों ने भी यूपीएस का विरोध किया।

इसे भी पढ़िएगा – तीन दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव पल्लव की रस्म के साथ संपन्न

पुरानी पेंशन आंदोलन के जोधपुर जिला प्रभारी मालाराम डूडी ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान में पुरानी पेंशन लागू है लेकिन एनपीएस फंड का आज तक निस्तारण नहीं किया गया है, सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों पर एनपीएस फंड के सेटलमेंट का भारी आर्थिक बोझ डालकर पुरानी पेंशन दी जा रही है। जिससे कर्मचारी परेशान है।

यूपीएस को लेकर राजस्थान के कर्मचारी भी आशंकित है कि कहीं राजस्थान में लागू न कर दें। इसलिए पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन राजस्थान ईकाई के आह्वान पर यूपीएस के खिलाफ विरोध प्रकट कर राजस्थान सरकार से पुरानी पेंशन को ही जारी रखने की नीतिगत घोषणा की मांग की है।

कर्मचारी चाहते है कि सरकार पुरानी पेंशन जारी रखने के लिए अपनी नीति स्पष्ट करे और इसकी सार्वजनिक रूप से घोषणा करे। जिला अध्यक्ष महेंद्र चौधरी ने बताया कि जोधपुर जिले में स्कूलों तथा कार्यालयों में कर्मचारियों ने दिनभर काली पट्टी बांधकर काम किया और देश के प्रधानमंत्री से यूपीएस/एनपीएस को रद्द कर देशभर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है।

यूपीएस को लेकर प्रदेश महासचिव जगदीश यादव ने बताया कि यूपीएस,एनपीएस से भी खतरनाक योजना है जिसमें निवेशित राशि पूर्णतया बाजार द्वारा लूट ली जाएगी,पे कमीशन का बेनिफिट नहीं दिया जाएगा। ग्रैच्युटी भी नहीं दी जाएगी। कर्मचारी एनपीएस यूपीएस दोनों को नकारते हुए पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं।