प्रधानमंत्री मोदी की सभा में जोधपुर से जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता
- जिलाध्यक्ष सालेचा के नेतृत्व में कार्यकर्ता जायेंगे जयपुर
- 25 सितम्बर को प्रातः 6 बजे सर्किट हाउस से होंगे रवाना
जोधपुर,प्रधानमंत्री मोदी की सभा में जोधपुर से जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तर पर आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा का समापन 25 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य अतिथि में आयोजित जन सभा के पश्चात होने जा रहा है। इस सभा में जोधपुर शहर से अधिक से अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका सुनिश्चित करने के लिये जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व मोर्चा अध्यक्षों द्वारा टेलीफोन के जरिये कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया गया। इसी कड़ी में सरदारपुरा स्थित भाजपा प्रधान कार्यालय में जिला महामंत्री डा.करणीसिंह खींची, विजय राजोरिया,जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल दैया,संजय चंदीरमानी,महेन्द्र तंवर,जिला कोषाध्यक्ष पुरुषोतम मूंदड़ा,मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र छंगाणी,रफीक लौहार, मेहबुब खान नसरानी ने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया।
ये भी पढ़ें- महिला ज्वैलर को धमकाने के आरोपी को शास्त्रीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिलाध्यक्ष सालेचा ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये जयपुर में 25 सितम्बर को आयोजित विशाल महासभा में भाग लेने के लिये कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। कार्यकर्ता बसों व निजी वाहनों से 25 सितम्बर को प्रातः 6.00 बजे सर्किट हाउस से संयुक्त रूप से जयपुर के लिए रवाना होंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews