प्रधानमंत्री की सभा के लिए भाजपा घर-घर बांटेगी पीले चावल

रावण का चबुतरा में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को दी जिम्मेदारी

जोधपुर,प्रधानमंत्री की सभा के लिए भाजपा घर-घर बांटेगी पीले चावल।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जोधपुर दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह है। भाजपा जोधपुर शहर के सभी मण्डलों एवं वार्डों में मोदी की जनसभा में आमजन को निमंत्रण देने के लिये घर-घर जाकर पीले चांवल बांटेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जोधपुर आगमन के उपलक्ष्य में जनसभा की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत,जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा,पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी,जिला महामंत्री डॉ.करणीसिंह खींची,विजय राजोरिया,मनीष पुरोहित,उप महापौर किशन लड्डा, नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मीनारायण सोलंकी के सानिध्य में रावण का चबूतरा,12 वीं रोड चौराहा पर आयोजित की गई है।

यह भी पढ़ें – श्रमिक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर दिया धरना

बैठक में जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष,मंडल महामंत्री,मोर्चा अध्यक्ष, मोर्चा महामंत्री,प्रकोष्ठों के संयोजक व सह-संयोजक,जोधपुर उत्तर व दक्षिण के समस्त पार्षद मौजुद थे। जनसभा को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई एवं कार्यकर्ताओं जिम्मेदारी सौंपी गई।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews