जोधपुर,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बड़ी घोषणाओं से देश के 130 करोड़ जनता को राहत प्रदान की है
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, जोधपुर जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, महापौर वनिता सेठ, जिला महामंत्री देवेंद्र सालेचा, महेंद्र मेघवाल, डॉक्टर करणी सिंह खींची, नरेश सुराणा, विजय राजोरिया, जगदीश धनदिया ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम संदेश के माध्यम से संपूर्ण राष्ट्र में सभी को मुफ्त में टीका 21 जून से लगाने की घोषणा कर देश के करोड़ों लोगों के जीवन को सुरक्षा प्रदान कर कांग्रेस सहित समस्त विपक्षी दलों द्वारा की जा रही निम्न स्तर की राजनीति में पूर्ण विराम लगा दिया है।

जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण योजना के तहत देश के 80 करोड़ों लोगों को नवंबर तक मुफ्त अनाज देने की घोषणा कर प्रमाणित कर दिया कि इससे देश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। उन्होंने 21 जून से वैक्सीन एवं नवंबर तक 80 करोड लोगों को अनाज वितरण कर लोगों का जीवन बचाने एवं जीवन चलाने की अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर एक परिपक्व निर्णय लिया है,जो प्रशंसनीय है।

ये भी पढ़े – भारत विकास परिषद द्वारा जरुरतमन्दों को राशन सामग्री का वितरण