बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ पहुंचे जोधपुर

सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात

जोधपुर(डीडीन्यूज),बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ पहुंचे जोधपुर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रात को जोधपुर पहुंचे। आज सुबह उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उनके जोधपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत सत्कार किया। उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संगठन की मजबूती को लेकर सुझाव दिए।

इसे भी पढ़ें – नेताओं ने किया स्वस्थ जोधपुर-2025 का पोस्टर विमोचन

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आत्मीयता के साथ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संगठन के मजबूती के सुझाव दिए। सर्किट हाउस में उनसे मुलाकात करने वालों में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत के साथ राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, जेडीए के पूर्व चेयरमैन महेंद्र सिंह राठौड़,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्नचंद्र मेहता और शशि प्रजापत थे।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।