Doordrishti News Logo

भाजपा ने सफलता पूर्वक मतदान पर आमजन का जताया आभार

36 कौम को राष्ट्र पर्व पर मतदान करने पर मोदी परिवार ने जताया आभार

जोधपुर,भाजपा ने सफलता पूर्वक मतदान पर आमजन का जताया आभार। देश के राष्ट्रीय पर्व को ऐतिहासिक बनाने एवं सुशासन, आर्थिक व देश के विकास को सुदृढ बनाने की दिशा में राजस्थान में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव, 2024 जनता द्वारा बढ़-चढ कर किये गये मतदान पर भाजपा ने मतदाताओं का आभार प्रकट किया। जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने द्वितीय चरण में राजस्थान में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में जोधपुर वासियों द्वारा किये गये मतदान पर आभार प्रकट किया और धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विकास के लिये जो नींव रखी है आमजन से मतदान कर उस नींव कोे सिंचित करने का काम किया है।

यह भी पढ़ें – सुबह 11 बजे तक सर्वाधिक 30.69 प्रतिशत मतदान पोकरण में हुआ

द्वितीय चरण में सम्पन्न हुए जोधपुर लोकसभा चुनाव के तहत केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रातः 8.15 बजे,राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने प्रातः 7.30 बजे,जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई ने प्रातः 7.30 बजे,प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया प्रातः 7.30 बजे,जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने प्रातः 7.30 बजे,सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी प्रातः 7.15 बजे,शहर विधायक अतुल भंसाली ने प्रातः 9.00 बजे,जेडीए के पूर्व चैयरमेन प्रो. महेन्द्र सिंह राठौड़ ने प्रातः 7.30 बजे, भाजपा संभाग मीडिया संयोजक जगदीश धाणदिया ने प्रातः 7.00 बजे,जिला कोषाध्यक्ष पुरूषोतम मूंदड़ा ने प्रातः 7.30 बजे परिवार सहित अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान किया।

इसी प्रकार एयरफोर्स स्थित सेठ स्व. अचलुराम बोराणा घांची का परिवार जिसमें 70 मतदाता हैं जिनमें 5 मतदाता ऐसे है जो पहली बार मतदान किया,वे स्वयं को मोदी परिवार कहते हुए पूरे परिवार सहित एक साथ राजस्थानी वेशभूषा में ढोल-थाली के साथ पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया। जिस पर पर भाजपा परिवार की ओर से इन मतदाताओं को बधाई देेते हुए जोधपुर वासियों के 36 कौम को सफलतापूर्वक मतदान में सहयोग करने पर आमजन का आभार प्रकट किया।

पोलिंग बूथों पर भाजपा मॉनिटरिंग के लिये खोला कन्ट्रोल रूम
सूरसागर,सरदारपुरा व शहर विधानसभा के पोलिंग बूथों पर मॉनिटरिंग के लिये भाजपा ने मीडिया सेन्टर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया। जहां पर प्रत्येक बूथों पर निष्पक्ष मतदान को लेकर मॉनिटरिंग की गई और भाजपा का वोट बैंक बढ़ाने के लिये कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा,सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी,जिला महामंत्री डॉ.करणीसिंह खींची, उपाध्यक्ष संजय चंदीरमानी,कोषाध्यक्ष पुरूषोतम मूंदड़ा,जिला मंत्री आदित्य गहलोत, शिवकुमार सोनी,नन्दकिशोर मेहता, शैलेन्द्र सिंह चौहान,संजय सोनी, पंकज अवस्थी, देवेश कच्छवाह मौजूद थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: