अब तक के रुझान में भाजपा आगे
उत्तराखंड चुनाव परिणाम
देहरादून, उत्तराखंड में चल रही मतगणना में ताजा रुझान में दोनों मुख्य पार्टी भाजपा-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है लेकिन भाजपा कांग्रेस से आगे चल रही है। लाल कुआ हॉट सीट जहां उत्तराखंड के दिग्गज कांग्रेसी नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा से 7 हजार वोट से पीछे चल रहे हैं।
ताजा रुझान प्रकार है
● देहरादून के विकासनगर से कांग्रेस आगे
● परोला से बीजेपी आगे
● घनसाली से बीजेपी आगे
● रुद्रपुर से बीजेपी आगे
● रुद्रप्रयाग से बीजेपी आगे
● पिथौरागढ़ से कांग्रेस आगे
●।मसूरी से बीजेपी आगे
●।बीएचईएल रानीपुर से बीजेपी आगे
● पौड़ी से बीजेपी आगे
● कपकोट से कांग्रेस
● बागेश्वर से बीजेपी आगे
● बद्रीनाथ से कांग्रेस आगे
● रुड़की से कांग्रेस आगे
● जागेश्वर से कांग्रेस आगे
● देहरादून केंट बीजेपी आगे
आगे के परिणाम समय-समय पर दिए जाएंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews