जीव जंतुओं की सेवा में लगाए परिंडे और घोंसले
जोधपुर(डीडीन्यूज),जीव जंतुओं की सेवा में लगाए परिंडे और घोंसले।भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा और पहल फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में सम्राट अशोक उद्यान में पक्षियों,गिलहरियों एवं अन्य जीव जंतुओं के लिए पानी के परिंडे लगाए गए। इसके साथ ही पक्षियों के लिए घोंसले और दाने सहित बर्ड्स फीडर भी लगाए गए। ग्लोबल वार्मिंग और हीट-वेव की मार झेल रहे जीव जंतुओं के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसे भी पढ़ें – मारवाड़ प्रेस क्लब ने सीएम भजन लाल शर्मा का जताया आभार
प्रातः भ्रमण पर आने वाले लोगों से इन परिंडों में पानी और दाना डालने की अपील की गई। जोधपुर मारवाड़ शाखा अध्यक्ष डॉ दिनेश पेड़ीवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों से परिषद के जीव दया अभियान जैसे सेवा और प्रकृति उन्नत कार्यो से जुड़ने की अपील की। पहल फाउंडेशन के अध्यक्ष कमलेश परिहार ने बताया कि पर्यारवरण और जैव विविधता को बढ़ाव देने और संरक्षण के लिए दोनों संस्थाएं आगे भी मिलकर काम करती रहेगी।
कार्यक्रम का समापन सभी सदस्यों को धन्यवाद देकर किया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा अध्यक्ष डॉ दिनेश पेड़ीवाल,सचिव दिनेश चंद्र सेठिया,शाखा संयोजक डॉ दर्शन ग्रोवर, कैलाश चंद्र राजपुरोहित,हरि कृष्णानी,सुरेंद्र वैष्णव,कैलाश माथुर, प्रथ्वीराज पारख,रमेश सेठिया, गोपाराम चौधरी,डॉ शिव मंगल नागल,महेंद्र लूणावत,ज्ञानेश्वर गहलोत,सुनील गुलेच्छा एवं समस्त टीम तथा पहल फाउंडेशन की तरफ से अध्यक्ष कमलेश परिहार, सचिव मनोज विधानी,मीडिया प्रभारी हरीश ख्यानी एवं पूरी टीम ने सेवा किया।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार-प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। अपने प्रियजन को बधाई संदेश बहुत कम रेट में लगवा सकते हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।