अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी। महामंदिर और कुड़ी भगतासनी पुलिस थाना क्षेत्र में वाहन चोरों ने दो बाइक चुराई। संबंधित थाना पुलिस अब जांच कर रही है।
महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में नैणों की ढाणी शिकारगढ़ निवासी राकेश पुत्र ओमप्रकाश नैण ने बताया कि वह मानजी का हत्था क्षेत्र में सात अक्टूबर को आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने अब प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।
बिजली गोदाम से हजारों का बिजली सामान चोरी
इसी तरह कुड़ी पुलिस ने बताया कि मूलत: यूपी हाल सी सरस्वती नगर निवासी श्याम रोहित मिश्रा पुत्र अशोक कुमार मिश्रा अपनी बाइक लेकर इंडिया बुल्स की तरफ आया था। जहां से उसकी बाइक कोई चुरा ले गया।