शादी समारोह के बाहर से बाइक चोरी,आरोपी को पकड़ा

जोधपुर,शहर के महामंदिर स्थित पीलवा हाउस के पास से 27 जनवरी को शादी समारोह के बाहर से एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर गाड़ी बरामद की।

यह भी पढ़िए-मावठ ने भिगोया,दिनभर रिमझिम शाम को कड़कती बिजली के साथ तेज बारिश

महामंदिर थानाधिकारी हरीशचंद सोलंकी ने बताया कि रामबाग के पीछे रहने वाले अरमान अली पुत्र असकर अली ने रिपोर्ट दी कि वह 27 जनवरी को पीलवा हाउस के पास में एक मैरिज गार्डन में शादी समारोह में आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। थानाधिकारी ने बताया कि बाइक चोरी का पता लगाने के लिए हैडकांस्टेबल सतीशचंद्र, कांस्टेबल ओमप्रकाश, कैलाश एवं रघुवीर की टीम को लगाया गया। पुलिस ने रविवार को बाइक चोरी के आरोप में मोहल्ला लायकान सुथारों का बास निवासी शाहरूख पुत्र मोहम्मद असलम को पकड़ा और पूछताछ की। उसने बाइक चुराना स्वीकार किया। उसे बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews