अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी
जोधपुर,शहर सक्रिय वाहन चोरों ने अलग-अलग स्थानों से बाइक और अन्य गाडिय़ों को चुराया है। खांडा फलसा पुलिस ने बताया कि आसोप की पोल निवासी शुभम माहेश्वरी पुत्र रविन्द्र कुमार माहेश्वरी ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि अंधेरी गली में खड़ी की उसकी गाड़ी को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। इसी तरह प्रतापनगर सदर थाने में दी रिपोर्ट में दी रिपोर्ट में भोजावतों का बास सूरसागर निवासी महेन्द्र पुत्र जगदीश प्रजापत की बाइक मेगा मार्ट के सामने से चोरी हो गई।
ये भी पढ़ें- नाभा स्टेशन पर ट्रेन नहीं रुकेंगी
उधर चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड निवासी मोहम्मद अख्तर कादरी पुत्र फकीर मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि वह माई खदीजा अस्पताल आया था। जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। इसी तरह शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि भगत की कोठी कृष्ण मंदिर के पास रहने वाले गणपत सिंह पुत्र लाल सिंह एमडीएम अस्पताल आया था। जहां से अज्ञात चोर उसकी बाइक को पार कर गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
