आवारा पशु को बचाते बाइक हुई स्लीप चालक की मौत

जोधपुर,आवारा पशु को बचाते बाइक हुई स्लीप चालक की मौत।
निकटवर्ती मथानिया के तिंवरी क्षेत्र में आवारा पशु को बचाने के प्रयास में एक बाइक सवार स्लीप होकर गिर गया। दस दिन पहले हुई इस दुर्घटना में घायल बाइक सवार की अब मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें – मनी ट्रांसफर कारोबारियों से सूने स्थान पर 1.80 लाख की लूट

इस बारे में मृतक के भाई की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई। अग्रिम जांच जारी है। मथानिया पुलिस ने बताया कि मेघवालों की ढाणी तिंवरी निवासी 37 साल का टिकूराम पुत्र गोबरराम मेघवाल 6 दिसम्बर को अपनी बाइक लेकर तिंवरी क्षेत्र से निकल रहा था।

तब संभवत: सामने एक गाय आ गई और वह उसे बचाने के प्रयास में बाइक से स्लीप होकर गिर गया। जिस पर उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर अब उसकी मौत हो गई।
घटना को लेकर उसके भाई रमेश मेघवाल की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।