सैन्य ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सैन्य ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत।शहर के निकट बंबोर हाइवे पर बाइक सवार युवक सैन्य ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। उसके भाई की तरफ से सेना ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई। घटना रविवार दोपहर की है। पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया।
झंवर थाने के एएसआई भीमसिंह ने बताया कि शेरगढ़ थानान्तर्गत रणजीत नगर रामनगर निवासी 27 साल का दुर्गाराम पुत्र मानाराम मेघवाल अपनी बाइक लेकर बंबोर हाईवे से निकल रहा था। संभवत: उसने अचानक से गाड़ी का टर्न ले लिया, जिससे पीछे चल रहा सेना का ट्रक उसमें घुस गया और वह चपेट में आ गया।
निजी स्कूल संचालक ने घर में फंदा लगाकर दी जान
हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उसे एमडीएम अस्पताल लाया गया,मगर बाद में उसकी मौत हो गई। मृतक दुर्गाराम के भाई दानाराम की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। एएसआई भीमसिंह ने बताया कि मामले में अग्रिम जांच की जा रही है। शव का आज पोस्टमार्टम करवा परिजन को सौंपा गया।
