दिन में बाइक पर रैकी रात को सूने मकान में सैंधमारी,शातिर नकबजन गिरफ्तार
- चोरी के आभूषण और बेचे गए माल के रुपए भी जब्त
- साथियों की तलाश
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दिन में बाइक पर रैकी रात को सूने मकान में सैंधमारी, शातिर नकबजन गिरफ्तार। शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने शंकर नगर में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए शातिर नकब को पकड़ा है। आरोपी की निशानदेही पर चोरित सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए जाने के साथ बेचे गए माल के रुपए भी जब्त किए हैं।
आरोपी दिन में बाइक पर रैकी करता और सूने मकान को टारगेट कर रात को वारदात का अंजाम देता। वारदात में अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ में जुटी है।थानाधिकारी ईश्चरचंद पारिक ने बताया कि शंकर नगर पालीवाल पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाले आशीष कांत पुत्र दिनेश चन्द्र गौतम ने रिपोर्ट दी थी।
रिपोर्ट के अनुसार वह 04 जनवरी को कासगंज,अशोक नगर उतरप्रदेश गया हुआ था। परिवार सहित वापिस हावड़ा- जोधपुर ट्रेन से 6 जनवरी को पहुंचा था। यहां आकर पता लगा कि मैनगेट के बाद वाले दोनों दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। सारा सामान अस्त व्यस्त था,चोरों ने घर से एक सोने की चेन लगभग 20 ग्राम, सोने का पेडेंट चोक सहित 23 ग्राम, सोने का मंगल सूत्र 17 ग्राम,सोने की अंगूठी 9 ग्राम,सोने की 6 अंगुठियां 30 ग्राम,सोने की 7 कानों की बालियां 30 ग्राम,10-12 चांदी के सिक्के,2 हाथघड़ी लेडिज टाइटन एवं 1 हाथघड़ी जेन्टस,एक छोटा मंगल सूत्र सोने का लगभग 05 ग्राम,एक सोने की लेडिज चेन लगभग 10 ग्राम,चांदी की 4 पायल जोड़ी 100 ग्राम,बेटी की दो जोड़ी सोने की कानों की बाली 04 ग्राम, चांदी की अंगुठिया-बिछियां,बच्ची की पायल 40 तकरीबन ग्राम थे जो चोरी कर लिए गए। इस प्रकार लगभग 150 ग्राम सोना एव 300 ग्राम चांदी के आभूषण गायब थे।
ऑनलाइन खरीदी घड़ी नकली मिली,25 हजार का जुर्माना
मामला दर्ज होने पर पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,एडीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर वारदात का तुरन्त खुलासा करने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीणा एवं सहायक पुलिस आयुक्त रविन्द्र बोथरा के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया। पुलिस ने आज एक शातिर नकबजन बिलाड़ के झाक निवासी गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी किए गए माल में से करीब 50 ग्राम सोने और करीब 250 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए। इसके साथी आरोपी हिम्मतसिंह द्वारा चोरित माल को बेचने से प्राप्त रुपए में से अतिरिक्त हिस्से में आए 73800 रुपये भी बरामद किए गए। इसमें हिम्मत सिंह को नामजद किया गया है। एक और आरोपी सीकर का है जो फरार है।
पुलिस टीम में शामिल
पुलिस की टीम में एसआई पिंटू कुमार, एएसआई अनिल कुमार, हैडकांस्टेबल मोजूराम,कांस्टेबल प्रेमाराम, मोतीलाल, नरेन्द्र सिंह, महिपाल,पिन्टू सिंह,सुरेन्द्र, गुमान राम,गोविंद एवं बाबूलाल शामिल थे।
