बाइक मोपेड चोरी
जोधपुर(डीडीन्यूज),बाइक मोपेड चोरी।शहर में दुपहिया वाहन चोरी का सिलसिला जारी है। शातिर वाहन चोरों द्वारा रोजाना गाडिय़ां चुराई जा रही है। पिछले 24 घंटे में अलग अलग स्थानों पर चोरी हुई गाडिय़ों की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज हुई है।
प्रतापनगर सदर पुलिस ने बताया कि यूआईटी कॉलोनी महालक्ष्मी बालिका स्कूल के सामने रहने वाले तुलसीराम पुत्र लक्ष्मीनारायण सोनगरा की बाइक दोपहर में घर के बाहर से चोरी हो गई। इसी तरह शास्त्री नगर थाने में दी रिपोर्ट में सिंधी बस्ती मसूरिया पाल रोड निवासी अजमाल खान पुत्र मो. सदीक खान ने पुलिस को बताया कि 25 मई को अज्ञात वाहन चोर जलजोग चौराहे पर खड़ी की उसकी बाइक को चुराकर ले गया।
धारदार हथियारों के साथ दो गिरफ्तार
चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि राजेश दासानी पुत्र नानकराम दासानी की एक्टिवा अशोक उद्यान के बाहर से चोरी हो गई।