Doordrishti News Logo

डिवाइडर से टकराई बाइक,चालक की अस्पताल में मौत

जोधपुर,डिवाइडर से टकराई बाइक, चालक की अस्पताल में मौत। शहर के थार ड्राईपोर्ट के सामने डिवाइडर से टकराने पर एक बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया। उसकी अस्तपाल में उपचार के बीच मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने इस संबंध में बोरानाडा थाने में रिपेार्ट दी है।पुलिस ने बताया कि डूंगरपुरा के सनसिया बिछिवाल की संगीता ने रिपोर्ट दी।

यह भी पढ़ें – ग्रामीण पुलिस ने किया नकबजन गिरोह का खुलासा,पांच नकबजन गिरफ्तार

इसमें बताया कि वह परिवार यहां जोधपुर में मजदूरी करते है। उसका पति हुकमसिंह सैनी बाइक लेकर थार ड्राइपोर्ट से निकल रहा था। तब गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में उसका पति घायल हो गया। जिसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर रविवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किया।