बाइक से बाइक टकराई एक की मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बाइक से बाइक टकराई एक की मौत। शहर के निकट डांगियावास स्थित कांकेलाव गांव में दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार बूरी से तरह घायल हो गया,जिसकी अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई।
बिहार तो झांकी है बंगाल अभी बाकी है-जोशी
डांगियावास पुलिस ने बताया कि कांकेलाव निवासी देवेंद्र प्रजापत की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके पिता बिरमाराम प्रजापत बाइक लेकर 11 नवंबर को कांकेलाव गांव की सरहद से निकल रहे थे। तब एक अन्य बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्क र मार दी। हादसे में उसके पिता बिरमाराम बुरी तरह घायल हो गए। जिनको बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी मौत हो गई। अन्य बाइक सवार की गाड़ी के नंबर के आधार पर तलाश जारी है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया।
