आवारा पशु से टकराई बाइक, चालक की मौत
जोधपुर,आवारा पशु से टकराई बाइक, चालक की मौत। राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 62 करवड़ में एक बाइक सवार की गाड़ी आवारा पशु से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें घायल हुए चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, मगर बाद में उसकी मौत हो गई। इस बारे में उसके भाई की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – होटल मैनेजमेेंट की बिल्डिंग में सफाईकर्मी की करंट लगने से मौत
करवड़ पुलिस ने बताया झिपासनी करवड़ निवासी लक्ष्मणराम पुत्र सुखाराम भील का भाई 37 वर्षीय उम्मेदाराम भील अपनी बाइक लेकर करवड़ नेशनल हाइवे 62 से निकल रहा था। तब सामने अचानक से आवारा पशु आ गया। जिस पर उसकी बाइक आवारा पशु से टकरा गई और वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। इस बारे में पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई करते हुए शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया।