संदिग्ध हालात में बाइक में लगी आग जलकर हुई खाक

संदिग्ध युवक आया नजर

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),संदिग्ध हालात में बाइक में लगी आग जलकर हुई खाक। शहर के भीतरी क्षेत्र घोड़ों का चौक न्यू मार्केट लिंक रोड पर सोमवार की तडक़े साढ़े चार बजे एक बाइक संदिग्ध हालात में जल गई। गाड़ी मालिक ने बाइक को जलाने की आशंका में जताई है।

इसे भी पढ़ें – विश्व एड्स दिवस पर एमडीएम अस्पताल में जागरूकता सेमिनार आयोजित

गाड़ी मालिक शादी समारोह में जयपुर है। गाड़ी में लगी आग को पड़ौसियों ने मिलकर पानी डालकर बुझाया। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक नजर आया है जो आग लगाते दिख रहा है। फिलहाल पुलिस उसकी पहचान के साथ तलाश में जुटी है।

सदर बाजार थाने के एसआई गंगाराम ने बताया कि गाड़ी मालिक न्यू मार्केट लिंक रोड घोड़ों का चौक निवासी कैलाश पुत्र ताराचंद वाल्मिकी है। जो इन दिनों जयपुर शादी समारोह में है। तडक़े साढ़े चार बजे उनकी बाइक संदिग्ध हालात में जलने से नष्ट हो गई। आस पास के लोगों को पता लगने पर आग को बुझाया गया।

एसआई गंगाराम ने बताया कि आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध शख्स नजर आया है जो बाइक को आग लगाते दिखा है। जिसकी पहचान की जा रही है। उन्होंने जल्द ही प्रकरण खुलासे की उम्मीद जताई है।

Related posts: