अलग अलग स्थानों से बाइक मोपेड चोरी,केस दर्ज
जोधपुर,अलग अलग स्थानों से बाइक मोपेड चोरी,केस दर्ज। कमिश्ररेट में वाहन चोर पकड़े जाने के बावजूद अन्य कई गैंग सक्रिय है। पुलिस वाहन चोरों से गाडिय़ां भी जब्त कर रही हैं।
यह भी पढ़ें – व्यापारी पर हमला कर 31 लाख रुपए लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार,एक फरार
मगर कई गैंग पुलिस के हाथ नहीं लग रही। पिछले 24 घंटों में कई स्थानों पर वाहन चोरी हुए,इस बारे में संबंधित थानों में गाडिय़ां चोरी की रिपोर्ट दी गई है।
विवेक विहार थाना पुलिस ने बताया कि कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड में रहने वाले सूरज सिंह पुत्र भंवर लाल मेवाड़ा अपनी बुलेट लेकर थाना क्षेत्र 15 सेक्टर पर आया था। जहां से उसकी गाड़ी चोरी हो गई। दूसरी तरफ शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि एमडीएम अस्पताल आवासीय कालोनी में रहने वाले संतोष सिंह पुत्र बलवीर सिंह की बाइक अस्पताल परिसर से अज्ञात शख्स चुरा ले गया।
इसी तरह सदर कोतवाली थाने में दी रिपोर्ट में राजीव गांधी नगर गंगाणा निवासी गंगाराम पुत्र मूलाराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि 4 अक्टूबर को वह घंटाघर आया था,जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई।
जबकि बनाड पुलिस के अनुसार नांदड़ी निवासी सुनिल पुत्र हीराराम विश्नोई अपने किसी काम से सारण नगर पुल के पास आया था। एक चाय केबिन के पास से उसकी बाइक चोरी हो गई। रातानाडा थाने में दी रिपोर्ट में माहेश्वरी भवन के पास रहने वाले प्रवीण पुत्र राधेश्याम माहेश्वरी ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर से उसकी स्कूटी कोई चुरा ले गया।