बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एसी साप्ताहिक ट्रेन बुधवार से

  • जोधपुर रेलवे स्टेशन पर प्रत्येक बुधवार दोपहर 1.10 बजे होगा आगमन
  • 18 थ्री टायर एसी इकोनॉमी और एसी चेयरकार के 2 डिब्बे होंगे

जोधपुर(डीडीन्यूज),बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एसी साप्ताहिक ट्रेन बुधवार से।रेलवे द्वारा बीकानेर से बांद्रा टर्मिनस स्टेशनों के बीच बुधवार से प्रारंभ की जा रही एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन से तीन राज्यों के रेल यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

प्रधानमंत्री द्वारा 22 मई को देशनोक रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन फेरे के लिए बांद्रा टर्मिनस रवाना की गई साप्ताहिक ट्रेन बुधवार 28 जून से बीकानेर से नियमित रूप से चलना प्रारंभ हो जाएगी।

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेन 21904/21903,बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बांद्रा एसी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया गया है तथा 22 मई को उद्घाटन फेरे के बाद ट्रेन 21904 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट 28 मई से प्रत्येक बुधवार को बीकानेर से सुबह 8.50 बजे रवाना होकर जोधपुर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1.10 बजे आगमन व 1.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन गुरुवार को सुबह 6.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी।

वापसी में ट्रेन 21903,बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक बांद्रा टर्मिनस से 2 जून से प्रत्येक सोमवार रात्रि 11.25 बजे रवाना होकर अगले दिन मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे जोधपुर आगमन व 3.40 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8.40 बजे बीकानेर पहुंच जाएगी उल्लेखनीय है कि इस नई ट्रेन के संचालन से राजस्थान,गुजरात और महाराष्ट्र के रेल यात्रियों को सीधी सुगम और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

बाइक चोरी के आरोप में जेल भेज गए युवक की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एसी ट्रेन आवागमन में देशनोक,नोखा, नागौर,मेड़ता रोड,जोधपुर,पाली मारवाड़,मारवाड़ जंक्शन,फालना, आबूरोड,पालनपुर,महेसाना, साबरमती,नडियाद, आनंद,वडोदरा, भरूच,सूरत,वापी और बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा हेतु 18 थ्री टायर एसी इकोनॉमी,2 एसी चेयरकार व 2 पॉवरकार सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।