Doordrishti News Logo

राज्यपाल को भारत स्काउट गाइड संरक्षक बैज

जयपुर,राज्यपाल को भारत स्काउट गाइड संरक्षक बैज। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य की अगुवाई में स्काउट गाइड शिष्टमंडल ने राजस्थान के नव नियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को संरक्षक बैज से अलंकृत करते हुए शिष्टाचार भेंट की।

यह भी पढ़ें –8 सितंबर से बदलने लगेगा जोधपुर की 18 ट्रेनों का समय

इस अवसर पर राजस्थान भारत स्काउट व गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य ने राज्यपाल को प्रदेश स्काउट गाइड संगठन के संरक्षक बैज से अलंकृत किया। इससे पूर्व राज्य मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य ने स्मृति चिन्ह,राज्य आयुक्त डॉ अखिल शुक्ला ने पुष्प गुच्छ व राज्य सचिव डॉक्टर पीसी जैन ने स्कार्फ पहना कर राज्यपाल का स्वागत व अभिनंदन किया।

राज्यपाल बागडे ने स्काउटिंग द्वारा प्रदेश में किए जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा कर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण की दिशा में अग्रसर करने और राष्ट्र को मजबूत बनाने में ऐसे ही सहशैक्षिक संगठन की आवश्यकता है। राज्यपाल बागडे ने कहा कि देश की समृद्धि के लिए युवा युवतियों को राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनना होगा।

सीओ स्काउट एलआर शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर आर्य ने राज्यपाल को स्काउट गाइड संगठन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए प्रदेश की अभिनव व नवीन गतिविधियों एवं प्रदेश के स्काउट एवं गाइड्स द्वारा सुगम मतदान, पर्यावरण चेतना,सघन वृक्षारोपण, स्वच्छ भारत अभियान इत्यादि में किए जा रहे विशिष्ट कार्यों से अवगत कराया।

इस अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य,राज्य आयुक्त डॉ. अखिल शुक्ला,राज्य सचिव डॉ. पीसी जैन,राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्ना लाल एवं राज्य संगठन आयुक्त सुयश लोढ़ा उपस्थित थे।

Related posts: