भागीरथ विश्नोई ने जेडीए सचिव का पदभार ग्रहण किया
जोधपुर,भागीरथ विश्नोई ने जेडीए सचिव का पदभार ग्रहण किया। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी भागीरथ विश्नोई ने सोमवार को जोधपुर विकास प्राधिकरण के सचिव का पदभार ग्रहण किया। विश्नोई मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर के पद से स्थानांतरित होकर आए हैं। जेडीए अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें बुके प्रदान कर बधाई दी।
यह भी पढ़ें – भारत-पाक युद्ध में शहीदों की याद में मेला आयोजित
विश्नोई ने हरितीमा से सचिव पद का कार्यभार ग्रहण किया। हरितीमा का स्थानांतरण अतिरिक्त जिलाकलेक्टर बाड़मेर के पद पर हुआ है। विश्नोई इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर,उपायुक्त वाणिज्य कर जोधपुर,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सिरोही,उपायुक्त नगर निगम जोधपुर,अतिरिक्त जिला कलेक्टर जैसलमेर,अतिरिक्त जिला कलेक्टर पाली,सचिव (प्रशासन) जोधपुर डिस्कॉम, आयुक्त नगर निगम कोटा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पाली, एडीएम(भूरू) जोधपुर, एसडीएम पीपाड़ सिटी,एसडीएम सोजत, उपायुक्त जेडीए जोधपुर आदि पदों पर पदस्थापित रहे हैं।