bhagat-ki-kothi-udhna-winter-holiday-special-train-today

भगत की कोठी-उधना विंटर हॉलिडे स्पेशल ट्रेन आज

जोधपुर,क्रिसमस और सर्दी की छुट्टियों के मद्देनजर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा उधना के लिए जोधपुर के भगत की कोठी से स्पेशल ट्रेन का रविवार को संचालन किया जाएगा। ट्रेन का दूसरा फेरा 1 जनवरी को होगा। डीआरएम गीतिका पांडेय के अनुसार शीतकालीन अवकाश पर यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 09094,भगत की कोठी-उधना स्पेशल रविवार को दोपहर 12.15 बजे भगत की कोठी से प्रस्थान करेंगी और अगले दिन सुबह 7 बजे उधना पहुंच जाएगी।

ये भी पढ़ें- जल जीवन मिशन के कार्य समय पर पूरा करें,आमजन को मिले राहत- शेखावत

यह ट्रेन 25 दिसंबर और 1 जनवरी 2023 को चलेगी। ट्रेन आवागमन में लूणी,पाली,मारवाड़ जंक्शन,ब्यावर, अजमेर,नसीराबाद,विजयनगर, भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ़,नीमच,मंदसौर, रतलाम,वड़ोदरा व सूरत स्टेशनों पर ठहराव करेंगी। ट्रेन में एसी टू टियर,3 टियर,शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि पश्चिम रेलवे द्वारा घोषित ट्रेन नंबर 09093/09094 मुम्बई सेंट्रल-भगत की कोठी-उधना स्पेशल शुकवार को संचालित की गई है जिसका दूसरा फेरा 31 दिसंबर को मुंबई सेंट्रल -भगत की कोठी व 1 जनवरी को भगत की कोठी से उधना के बीच होगा।

ये भी पढ़ें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews