भगत की कोठी-तिरुचिरापल्ली ट्रेन का मार्ग बदला
जोधपुर,भगत की कोठी- तिरुचिरा पल्ली ट्रेन का मार्ग बदला। पश्चिम मध्य रेलवे पर बीना मालखेड़ी व महादेव खेड़ी स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य प्रगति पर होने के कारण भगत की कोठी- तिरूच्चिराप्पल्ली ट्रेन परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी।
यह भी पढ़ें – रेस्टोरेंट कर्मचारी पर जानलेवा हमला
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की ट्रेन 20481, भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि एक्सप्रेस जो 12 जून को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल होकर संचालित होगी।