भगत की कोठी-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 26 को

  • ट्रेन एक फेरे पर मंगलवार को गुवाहाटी से चलेगी
  • होंगे 9 थर्ड एसी इकोनॉमी कोच भी

जोधपुर,भगत की कोठी-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 26 को। ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा गुवाहाटी से भगत की कोठी रेलवे स्टेशनों के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार व अतिरिक्त यातायात के मद्देनजर ट्रेन 05697, गुवाहाटी-भगत की कोठी स्पेशल (1ट्रिप) गुवाहाटी से मंगलवार 21 नवंबर को सुबह 11.15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन गुरुवार को सुबह 5 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन 05698,भगत की कोठी-गुवाहाटी स्पेशल(एक ट्रिप) रविवार 26 नवंबर को अपराह्न 4 बजे भगत की कोठी से रवाना होकर तीसरे दिन मंगलवार को अपराह्न 1 बजे गुवाहाटी पहुंच जाएगी। सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन में यात्री सुविधा हेतु 1 सेकंड एसी,9 थर्ड एसी इकोनॉमी,6 स्लीपर व चार जनरल कोच समेत कुल 22 डिब्बे होंगे।

यह भी पढ़ें – रेलवे ट्रेक पर युवक का पैर फिसला, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
गुवाहाटी-भगत की कोठी-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन आवागमन में कामाख्या,रंगिया,बरपेटा रोड,न्यू बोंगाईगांव,न्यू कूचबिहार,न्यू जलपाई गुड़ी,किशनगंज,दालखोला, कटिहार, नौगछिया,खगड़िया,न्यू बरौनी, मोकामा,बख्तियारपुर,पटना,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर,गोविंदपुरी,टूंडला,आगरा फोर्ट,अछनेरा,भरतपुर,जयपुर, कुचामन सिटी,मकराना,डेगाना,मेड़ता रोड और जोधपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews